Menu
blogid : 14524 postid : 688998

मेरे जज्बात मेरे ख्यालात की कीमत क्या है ?

smrit
smrit
  • 20 Posts
  • 10 Comments

मेरे जज्बात मेरे ख्यालात की कीमत क्या है
मै जी यो या मर जाओ आपकी मेरी जरुरत क्या है
ये सवाल मेरा उस खुदा से है जिसने मुझे आपसे मिलाया है
मै मर मिटा हू आपके प्यार में अब नफरत की जरुरत क्या है
तेरी नजर में मै स्मार्ट नहीं लेकिन स्मार्ट वर्क करता हू
तुझसे ज्यादा तरी जरुरतों को प्यार करता हू
सच्चा प्यार हू तुम्हारा बेकार समझती हो तुम मुझे
दूसरो की शौहरतो से तौलती हो तुम मुझे
आज वो सब मिल भी जाए तुम्हें तो क्या होगा
किसी अमीर जादे की बाहों मे सिमट जाने से क्या प्यार होगा
क्या वो तुम्हारे दिल जज्बात को समझ पायेगा
मेरे जैसे तुम्हारी हर आहट को महसूस कर पायेगा
चहरे पे हसी के फूल खिला पाएगा
तुम्हारे लिए कभी जोकर तो कभी जादूगर बन पायेगा
नहीं ना
किसी के प्यार में गिर जाने की हसरत
दौलत से कही उंची होती है
प्यार की दौलत हर दौलत से बड़ी होती है
प्यार करने पे इंसान कलाकार बन जाता
तुम मेरी रचना हो मेरी आखों ने तुम्हें खुबसूरत बनाया है
मेरी बातों ने तुम्हें इतराता चांद बनाया है
मैने अहसास के रंगो से तुम्हारे हकिकत में रंग भरे है
तुम्हारे आसूओं को छलकने से पहले रोका है
तुम्हारी हर खुशी को लाने में मैने हर दर्द सहा है
बेशक ये जीवन तुम्हारा है तुम मुझसे दूर जा सकती हो
किसी अनजान से पहचान बना सकती हो ,मुझे तन्हां छोड़ अपनी नई दूनिया बसा सकती हो
खैर दूनिया का दस्तूर ही ऐसा है ,आपसे जो प्यार करे आप उसी को छलते हो
प्यार में खेलते हो, प्यार को ही खेल समझते हू लेकिन
हम तो कलाकार है दर्द के रंगो से प्यार बनाते है
टूटते तारे से खुशियों की हसरते बनाते है
आसूंओ में फरियाद के मोती बनाते है
जज्बात बनाते ख्वाब बनाते है
मैने तो तुमसे प्यार किया तुम्हारी खुशिया ही चाहूगा
बोलने से पहले ही दूर चला जाओगा
मेरे होने से तुम्हे और तुम्हारी खुशियों को शायद नजर लग जाए
इस लिए तुम्हे नजर नहीं आओगा
तुम्हारे प्यार में मरना आसान लगता है अब मुझे
तो मै जी कर दिखाओं गा, खोया हमने नहीं तुमने है
जो प्यार बदलते है उनके रंग बदल जाते है
शोहरत की चमक में भी वो फीके नजर आते है ,फीके नजर आते है।

Tags:               

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply